17-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के दूरस्थ वनांचल एवं पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम चोटिया, कोरबी-चिरमिरी राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत बहुत ज्यादा खराब है। जानलेवा गढ्ढे हो जाने के कारण ग्राम फुलसर के पास स्थित विश्वकर्मा वेल्डिंग के सामने बरसात की पानी खेतों से बहकर तेज बहाव से रोड को पूरी तरह काट कर जानलेवा गड्ढे का रूप ले चुका है। बताया जा रहा हैं की इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को कई बार इस समस्या को लेकर सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वैसे तो क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी रहते हैं, सड़कों का जाल बिछ चुका है, नदी-नालों सहित पहाड़ो तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है, कई जगह तो सड़क के ऊपर सड़क बनाकर विकास की गाथा लिखी जा रही है। किंतु जो मुख्य सड़क मार्ग यूपी एवं एमपी को जोड़ता हैं, साथ ही यह मार्ग जिले एमसीबी, कोरिया, बैकुंठपुर सहित सूरजपुर को भी जोड़ता है। उक्त मार्ग में पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर भारी-भरकम गड्ढा मुख्य मार्ग के बीचों-बीच हो गया था, और न जाने कितने बाइक सवार एवं कार चालक हादसे का शिकार हो चुके हैं। लगातार तेज बारिश होने से खेतों के पानी का तेज बहाव रोड को नुकसान पहुंचा रहा है। 17 जुलाई / मित्तल