पूर्व मंत्री जयसिंह सहित नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राज्यपाल रमेन डेका के दौरे के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर की उनसे भेंट-मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है। उल्लेखनीय हैं की कांग्रेस नेता एवं पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “ना मैं कलेक्टर का कर्मचारी हूं और न ही मातहत अधिकारी। अतः मुझे ऐसे निर्देश देने का अधिकार उन्हें नहीं है।” इसी कड़ी में विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी इस पूरे प्रकरण में सामने आए और कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस की शब्दावली पर कड़ा ऐतराज जताया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ननकीराम कंवर की फोटो वायरल होने पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जो कहा, उसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा, “कलेक्टर को अपना निर्देश वापस लेना चाहिए। अधिकारी अपनी सीमा से बाहर जाकर कार्य न करें।” गौरतलब है कि राज्यपाल के कोरबा प्रवास के दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे लेकर प्रशासन की ओर से आपत्ति जताते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को एक पत्र जारी किया गया है। इसके बाद सियासी गलियारों में इस मुद्दे को लेकर घमासान शुरू हो गया है। फिलहाल इस पूरे मामले में प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई अधिकृत, औपचारिक सफाई सामने नहीं आई है। वहीं भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेताओं में बयानबाजी का दौर जारी है। पूर्व मंत्री को लिखे एक पत्र में जरूर कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा है कि पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर को पूरा सम्मान दिया गया। 17 जुलाई / मित्तल