जयपुर (ईएमएस)। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे को लेकर उन पर तीखा हमला बोला है। अपने निवास पर मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर अमित शाह से जवाब मांगा। उन्होंने पूछा कि जिस घटना का दुष्प्रचार करके भाजपा राजस्थान की सत्ता में आई, उस घटना के हत्यारों को अब तक सजा क्यों नहीं मिली। गहलोत ने कहा कि कन्हैयालाल की हत्या एक बेहद मार्मिक घटना थी, जिसने पूरे देश को हिला दिया था। उनकी सरकार ने चार घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बावजूद, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने उसी रात केस अपने हाथ में ले लिया, जिस पर उनकी सरकार ने कोई आपत्ति नहीं जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन साल बीत जाने के बाद भी एनआईए कोर्ट में जज नहीं बैठते, जिससे सुनवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है। गहलोत ने सवाल उठाया, परिवार और प्रदेशवासी न्याय मांग रहे हैं, उन्हें न्याय कब मिलेगा? पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर चुनाव में इस घटना को मुद्दा बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जानबूझकर यह झूठ फैलाया कि उनकी सरकार ने कन्हैयालाल के परिवार को ?5 लाख और एक मुस्लिम परिवार को 50 लाख दिए हैं। गहलोत ने स्पष्ट किया कि कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख का पैकेज दिया गया था, जो आजादी के बाद दिया गया सबसे बड़ा पैकेज था। उन्होंने कहा कि इस झूठ के कारण चुनाव में कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ और प्रदेशवासी भाजपा को इसके लिए कभी माफ नहीं करेंगे। गहलोत ने अमित शाह से पूछा कि अगर यह केस राजस्थान सरकार, एसओजी या एटीएस के पास होता, तो अब तक आरोपियों को सजा मिल चुकी होती। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 17 जुलाई 2025