17-Jul-2025


तेजस्वी यादव बोले- बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं पटना,(ईएमएस)। पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। राजद और कांग्रेस ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार को घेरा है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर तंज कसा। इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव जब पारस अस्पताल पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इस दौरान पप्पू यादव और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच बहस हुई। हालांकि वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पप्पू यादव को अंदर नहीं जाने दिया। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि वह राज्यपाल से मिलकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे। इस बीच पारस अस्पताल में हुई हत्या को लेकर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी दावा है कि वहां पांच आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को आईसीयू में घुसकर मारी गोली। बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?’ इधर बिहार कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पटना के पारस हॉस्पिटल में सरेआम गोलीबारी। राज्य में अपराध इतना स्वस्थ है कि अब हॉस्पिटल का ही रुख कर लिया। कानून-व्यवस्था बस प्रेस कॉन्फ्रेंस तक सीमित है। इस हत्याकांड पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर घटना बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित पारस अस्पताल में कुछ अपराधी हथियार लेकर घुस गए। अपराधियों ने यहां अस्पताल के आईसीयू में चंदन मिश्रा की हत्या कर दी। चंदन मिश्रा पेरौल पर बाहर आया था और वह इलाज कराने अस्पताल गया था। लेकिन यहां दिनदहाड़े अपराधियों ने उसे गोली मार दी और सभी अपराधी फरार हो गए। इस हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई। चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का रहने वाला था। जेल में बंद चंदन पैरोल पर बाहर आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिराज/ईएमएस 17जुलाई25