महराजगंज,(ईएमएस)। गुरुवार सुबह धर्मपुर चौराहे पर तेज रफ्तार सब्जी लदी डीसीएम ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना के हरपुर मझार निवासी पुजारी शर्मा के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुजारी शर्मा बाइक से धर्मपुर चौराहे पर पहुंचे। तभी गोरखपुर की ओर से आ रहे डीसीएम ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना में पुजारी सड़क के किनारे जा गिरा। स्थानीय लोग मदद को पहुंचे। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल के जरिये परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना के हरपुर मझार निवासी पुजारी शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है। मामले में कार्रवाई कर रही है। वहीं डीसीएम चालक की तलाश शुरु कर दी है। सिराज/ईएमएस 17जुलाई25