रायपुर(ईएमएस)। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित पेट्रोल पंप में गुरुवार अलसुबह हुए हमले में एक कर्मचारी की मौत और दूसरे के घायल होने के मामले में पुलिस ने लूट की मंशा को मुख्य कारण माना है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चंद घंटों के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू, मोटरसाइकिल और अन्य आपराधिक सामग्रियां जब्त की हैं। पुलिस के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब उमरिया के पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारी अनिल गायकवाड़ (22), निवासी ग्राम गुजरा, से दो बाइक सवार युवकों ने 50 रुपए का पेट्रोल भरवाया और 200 रुपए भुगतान किया। चिल्लर के लेन-देन को लेकर विवाद बढ़ा, जिस पर आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से अनिल पर हमला कर दिया और उसके पास रखी नकदी लूट ली। चीख-पुकार सुनकर पेट्रोल पंप पर मौजूद दूसरा कर्मचारी योगेश मिरी (26), निवासी गुजरा, मौके पर पहुंचा और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान हमलावरों ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। योगेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि अनिल गायकवाड़ अस्पताल में उपचाराधीन है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। साथ ही मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान अभनपुर निवासी समीर टंडन और कुनाल तिवारी के रूप में हुई। दोनों को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपराध को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया गया है। पूरे मामले की जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 जुलाई 2025