राष्ट्रीय
17-Jul-2025


-वन्यजीवों के अवैध व्यापार का मामला मयूरभंज,(ईएमएस)। ओडिशा के मयूरभंज जिले में वन्यजीवों के अवैध व्यापार का बड़ा मामला सामने आया है। अधिकारियों ने तीन तेंदुओं की खाल बरामद की है और इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तार लोगों में एक सरकारी स्कूल का शिक्षक भी शामिल है। सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के उप निदेशक सम्राट गौड़ा ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर उदाला थाना क्षेत्र के कुटलिंग और बादसाही थाना क्षेत्र के चंदनचतुरी गांव में छापेमारी की गई। इसमें पांच साल के दो और एक साल के एक तेंदुए की खाल बरामद की गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तेंदुओं को कहां मारा गया था। गौड़ा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के छत्तीसगढ़ और एसटीआर क्षेत्र के शिकारियों से संबंध पाए गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मनोरंजन टिपिरिया का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। वन विभाग इस पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रहा है। हिदायत/ईएमएस 17जुलाई25