राष्ट्रीय
17-Jul-2025


हरदोई,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बाल चिकित्सालय में आग लगने की घटना सामने आई, लेकिन समय पर कार्रवाई से कोई हताहत नहीं हुआ। यह आग संभवतः शॉर्ट सर्किट या बैटरी फटने के कारण लगने की आशंका जताई गई है। जानकारी अनुसार कीर्ति कृष्णा अस्पताल में आग लगने के समय अस्पताल में लगभग 18 से 20 बच्चे और उनके परिजन मौजूद थे। आग लगते ही धुआं पूरे परिसर में भर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर भर्ती कुछ शिशुओं को कपड़ों की गठरियों में बांधकर रस्सियों के सहारे नीचे उतारा गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और आग के कारणों की जांच की जा रही है। अस्पताल संचालक की पत्नी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि घटना के समय वह ऑफिस में थीं और भूमिगत तल से धुआं उठता देख उन्हें आग लगने का संदेह हुआ। अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली कि समय रहते सभी सुरक्षित निकाल लिए गए। हिदायत/ईएमएस 17जुलाई25