बरेली (ईएमएस)। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित केंद्रीय कारागार में बंद आजीवन कारावास के कैदी मुकेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बैरक के बरामदे में एंगल से गमछे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल प्रशासन ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही उसके परिजनों को सूचना देकर बुला लिया। जेल प्रशासन के मुताबिक जेल के अस्पताल परिसर में छह व सात नंबर बैरक में मानसिक रोगियों को रखा जाता है। इन्हीं में गोला के गांव जगन्नाथपुर निवासी 32 वर्षीय मुकेश कुमार बंद था। 23 सितंबर 2021 को लखीमपुर खीरी कोर्ट के एडीजे स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट-11 ने उसे आजीवन कारावास की सजा दी थी। तब से वह सेंट्रल जेल बरेली में बंद था। यहां वह काफी समय से अवसाद व अन्य मानसिक रोगों से जूझ रहा था। इसलिए उसकी मानसिक रोग की दवा चल रही थी और उसे विशेष निगरानी वाली सेल में रखा गया था। इसके बावजूद वह नजर बचाकर फंदे पर लटक गया। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को भी जेल प्रशासन चिह्नित करने में लगा है। जितेन्द्र 17 जुलाई 2025