अमरोहा (ईएमएस)। शादी का झांसा देकर युवक ने नौ साल तक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान अश्लील वीडियो बनाकर फोटो भी खींच लिए। अब शादी करने के लिए प्रेमी और उसके परिवार के द्वारा दहेज में 20 लख रुपए की मांग की जा रही है। पंचायत के बाद पीड़िता ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए उसकी बहन व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के किसान की बेटी की मुलाकात रिश्तेदारी में एक युवक से हुई। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शारीरिक संबंध बनाता रहा। 26 जून 2024 को युवक ने प्रेमिका को पाकबड़ा के एक होटल में बुलाया। वहां दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली। आपत्तिजनक हालत में फोटो खींच लिए। अब दहेज में 20 लाख रुपए की मांग करने लगा तथा अश्लील वीडियो में फोटो को वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी युवक व उसकी बहन सहित दो रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जितेन्द्र 17 जुलाई 2025