- लड़की के नाम पर बनावा लिया परिचय पत्र - ऑपरेशन सिंदुर के बाद जारी मुहिम के तहत इंटेलीजेंस यूनिट के हत्थे चढ़ा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की इंटेलीजेंस यूनिट ने एक ऐसे बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है, जो भोपाल में कई सालों से किन्नर बनकर रह रहा था। पकड़ाये गये बांग्लादेश के अब्दुल कलाम ने फर्जी तरीके से नेहा के नाम से परिचय पत्र भी बनवा लिया था। हालांकि आला पुलिस अफसर इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने से बच रहे है। सूत्रो के अनुसार पहलगाम हमले और उसके बाद भारत की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार की ओर से देश में अवैध रुप से रह रहे विदेशी नागरिकों की तलाश उन्हें डिपोर्ट करने की मुहिम छेड़ी गई है। इसी मुहिम के तहत इंटेलीजेंस यूनिट ने अब्दुल कलाम उर्फ नेहा को पकड़ा है। सूत्रों बताते है की बांग्लादेशी नागरिक को भोपाल के बुधवारा इलाके से पकड़ा गया है। उसका असली नाम अब्दुल कलाम है। वह बीते कई सालो से चोरी छुपे भोपाल में नेहा के नाम से रह रहा था। जांच एजेंसियों और पुलिस की नजरो से बचने के लिये वह किन्नर बनकर शहर में निकलता था। पकड़े गये अब्दुल कलाम के मोबाइल को जप्त कर उसके चैटिंग से लेकर बातचीत, कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। वहीं उसके संपर्क में रहने वालो से भी स्पेशल टीम पूछताछ कर रही है। यह सारी कार्यवाही यह काफी गोपनीय तरीके से की जा रही है। अब्दुल कलाम के भोपाल में होने की जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी भेज दी गई है। उसे पकड़े गये इलाके के संधबित थाने में ही विशेष चौकसी के भीतर रखा गया है। वहीं उसके परिचय पत्र बनवाने की छानबीन करने के साथ ही उसे पनाह देने वाले मददगारो की कुंडली भी तैयार की जा रही है। सूत्रो का कहना है की अब उसे डिपोर्ट करने की तैयारी है। जुनेद / 17 जुलाई