राज्य
17-Jul-2025


भोपाल(ईएमएस)। पं. सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान (पीएसएससीआईवीई), भोपाल ने गुरुवार को तकनीकी नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों का संचालन प्रो. मुनेश चंद्र त्रिवेदी द्वारा किया गया। पहले कार्यक्रम के अंतर्गत “मोबाइल मैनिपुलेटर रोबोट” विषय पर आधारित एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें न्यूजेनिक्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आदित्य मराठे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने रोबोटिक्स में प्रगति, शिक्षण, अनुसंधान और अनुप्रयोग विकास के लिए प्लेटफ़ॉर्म तथा रोबोटिक्स में रोजगार एवं उद्यमिता के अवसरों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान मराठे द्वारा लाए गए सेंसरयुक्त मोबाइल रोबोट जिसमें दो स्वचालित रोबोटिक आर्म्स लगे हुए थे, का प्रदर्शन (डेमो) किया गया, जो प्रतिभागियों के लिए अत्यंत आकर्षक और ज्ञानवर्धक रहा। उद्यमिता विकास और स्टार्टअप पर प्रो. शर्मा ने साझा किए विचार वहीं दूसरे कार्यक्रम में “उद्यमिता विकास और स्टार्टअप” विषय पर भारतीय उद्यमिता संस्थान (आईआईई) गुवाहाटी पूर्व निदेशक एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) गांधीनगर के प्राध्यापक डॉ. ललित शर्मा द्वारा विशेष व्याख्यान दिया गया। उन्होंने देश में स्टार्टअप्स की वर्तमान स्थिति, आइडिया जनरेशन के तरीके तथा वर्तमान में सक्रिय स्टार्टअप्स की संख्यात्मक स्थिति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. दीपक पालीवाल ने उद्यमिता विकास एवं स्टार्टअप की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही कार्यक्रम समन्वयक प्रो. मुनेश चंद्र त्रिवेदी ने स्टार्टअप के लिए सरकारी फंडिंग प्राप्त करने की प्रक्रिया और सरकारी योजनाओं के लाभ पर प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। दोनों ही कार्यक्रमों में विद्यार्थियों, संकाय सदस्‍यों तथा संस्‍थान अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विषय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। ये आयोजन संस्थान द्वारा युवाओं को नवाचार और उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहे। हरि प्रसाद पाल / 17 जुलाई, 2025