राज्य
भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में भोपाल को प्राप्त हुए पुरस्कार को लेकर शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 दोपहर 03:30 बजे राजा भोज विमान तल से भोपाल पहुंचेंगी। महापौर श्रीमती राय के साथ महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल भी भोपाल पहुंचेंगे। महापौर परिषद के सदस्यगण, जोन अध्यक्षगण एवं पार्षद तथा गणमान्य नागरिक महापौर श्रीमती राय की अगवानी एवं स्वागत करेंगे। हरि प्रसाद पाल / 17 जुलाई, 2025