इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश अब स्वच्छता के क्षेत्र में देश का अग्रदूत बन गया है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में इंदौर को सुपर स्वच्छ लीग सिटीज़ श्रेणी में देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित किए जाने पर उन्होंने गहरा गर्व व्यक्त किया। इंदौर ने यह उपलब्धि लगातार आठवीं बार हासिल की है। स्पेन यात्रा के दूसरे दिन जारी संदेश में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस सफलता का श्रेय प्रदेश के नागरिकों, स्वच्छताकर्मियों और जनप्रतिनिधियों को दिया। उन्होंने बताया कि इंदौर के साथ भोपाल (दूसरा स्थान), उज्जैन (सर्वश्रेष्ठ), देवास (प्रथम), शाहगंज, जबलपुर (पाँचवाँ स्थान), ग्वालियर (14वाँ स्थान), और बुधनी (सर्वश्रेष्ठ) को भी विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता पुरस्कार मिले हैं। डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ने हमेशा की तरह इस प्रतिस्पर्धा में भी शीर्ष पर जगह बनाई है। प्रकाश/17 जुलाई 2025