खेल
18-Jul-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में अभय प्रशाल में आज पहली राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा का उत्साहपूर्ण माहौल में आगाज हुआ। विभिन्न आयु वर्गों में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने प्रारंभिक मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। इनमें पंकज विश्वकर्मा (इंदौर), शिवम सोलंकी (भोपाल), पर्मी नागदेव (भोपाल), और आराध्य राजपूत (इंदौर) जैसे खिलाड़ी प्रमुख रहे। पुरुष एकल में इंदौर के पंकज विश्वकर्मा ने अरूप मित्रा (सिंगरौली) को 3-0 से हराया, जबकि भोपाल के अभिषेक अग्रवाल ने इंदौर के आर्जव बाकलीवाल को इसी अंतर से मात दी। सौम्यम जुनेजा (छिंदवाड़ा), इमरान कुरैशी (भोपाल), रितिक सिंह (रीवा), सुजय चतुर्वेदी (ग्वालियर), राज अहिरवार (भोपाल) और सत्यजीत घोष (जबलपुर) भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुँचे। महिला एकल में इंदौर की आराध्य राजपूत ने अक्षिता मित्तल (इंदौर) को 3-0 से पराजित किया। भोपाल की मनीषा सील और पर्मी नागदेव ने भी इंदौर की खिलाड़ियों को 3-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। पूर्वांशी कोटिया (इंदौर), मोमिता पाल (भोपाल) और खुशी गुप्ता (भोपाल) ने भी अपने मुकाबले जीते। :: युवा वर्ग में भी कड़ा मुकाबला :: बालक अंडर-15 वर्ग में वंश चौहान (इंदौर), सूर्यांश ठाकुर (भोपाल), अदम्य श्रीवास्तव (भोपाल), आरव गेहलोद (मंदसौर) और विहान राजीव (भोपाल) अगले दौर में पहुँचे। बालक अंडर-17 में शिवांश बड़ोदिया (उज्जैन) ने आरव कासट (इंदौर) को 3-2 से मात दी। दक्ष महेश्वरी (इंदौर), धैर्य जैन (इंदौर), आर्नव गर्ग (ग्वालियर) और लक्ष्य भदोरिया (इंदौर) भी अगले चरण में गए। बालक अंडर-19 वर्ग में आरव कोठारी (भोपाल), निरव महाजन (इंदौर), आदित्य नामदेव (सागर), दक्ष महेश्वरी (इंदौर), सार्थक खरे (इंदौर) और मुदित मालपानी (भोपाल) ने जीत दर्ज की। बालिका अंडर-15 में अनाया शर्मा (छिंदवाड़ा), अनिका महेश्वरी (इंदौर), हिया पटेल (इंदौर), श्रावणी पटवर्धन (इंदौर), नव्या चतुर्वेदी (ग्वालियर) और अद्विका अग्रवाल (इंदौर) ने अगले दौर में प्रवेश किया। बालिका अंडर-17 में पर्मी नागदेव (भोपाल), रौजी मंसूरी (शहडोल), दर्शिता बोहरा (रतलाम), आराध्या राजपूत (इंदौर) और रीत इंगले (इंदौर) ने शानदार प्रदर्शन किया। बालिका अंडर-19 वर्ग में हिया पटेल (इंदौर), सौम्या जैन (इंदौर), जाकिया सुल्तान (इंदौर) और रोजी मंसूरी (शहडोल) ने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में स्थान बनाया। स्पर्धा का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य और म.प्र. ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के जयेश आचार्य, प्रमोद सोनी, रिंकु आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, नीलेश वेद, गौरव पटेल और अमित कोटिया विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलेश परदेशी ने किया, जबकि गगन चन्द्रावत ने आभार व्यक्त किया। प्रकाश/18 जुलाई 2025