मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में रिलीज़ हुई अभिनेता आर. माधवन की रोमांटिक फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में उन्होंने एक 42 वर्षीय संस्कृत के शिक्षक श्रीरेणु त्रिपाठी का किरदार निभाया है। फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में काम करने को लेकर माधवन ने कहा कि आजकल उम्र और वक्त के साथ रोमांटिक फिल्मों में काम करने के मौके कम होते जा रहे हैं, खासकर वे जो सच्चे और असली लगें। माधवन ने कहा “मैंने यह फिल्म इसलिए नहीं चुनी कि मैं रोमांटिक फिल्मों में वापसी करना चाहता था, बल्कि इसकी कहानी दिलचस्प थी, मेरी उम्र के हिसाब से थी और आज के समय से जुड़ी थी। लव स्टोरी में अभिनय करने के मौके अब बहुत कम होते हैं और ऐसे मौके और भी कम हैं जो सच्चे और असली लगें।” फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख भी नजर आ रही हैं। उनके साथ काम करने के अनुभव के बारे में माधवन ने कहा “फातिमा बेहद टैलेंटेड कलाकार हैं। वो बहुत प्यारी हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। उन्हें जानने के लिए शूटिंग का समय सच में बहुत कम था।” इसी फिल्म के बारे में फातिमा सना शेख ने भी अपना अनुभव साझा किया था। उन्होंने कहा था “मैं आर. माधवन की बहुत बड़ी फैन रही हूं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका पाकर बेहद खुशी हो रही है। वह बहुत ही समझदार और होशियार हैं। मैंने सेट पर हर दिन उनसे कुछ नया सीखा है।” ‘आप जैसा कोई’ में आर. माधवन और फातिमा सना शेख के अलावा आयशा रजा, मनीष चौधरी और नमित दास भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म की कहानी जमशेदपुर के संस्कृत शिक्षक श्रीरेणु त्रिपाठी से शुरू होती है। 42 साल की उम्र में अविवाहित और शांत स्वभाव के श्रीरेणु बाहर से समझदार लगते हैं लेकिन अंदर से अकेलेपन से जूझ रहे हैं। वह अपने इस अकेलेपन से निकलने के लिए एक ऑनलाइन चैटिंग ऐप का सहारा लेते हैं। वहीं कोलकाता की फ्रेंच टीचर मधु बोस (फातिमा सना शेख) एक आत्मनिर्भर और खुले विचारों वाली महिला है। मधु का जीवन श्रीरेणु से बिलकुल अलग है। वह कई बार रिश्तों में टूटी है, लेकिन हर बार और मजबूत होकर उभरी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अलग सामाजिक सोच और जीवनशैली के बावजूद दो लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं। सुदामा/ईएमएस 19 जुलाई 2025