राज्य
19-Jul-2025
...


* अधिकारियो की एक बैठक लेने की भी संभावना कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री सह कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव के 20 जुलाई को कोरबा प्रवास पर आगमन संभावित हैं। जानकारी देते हुए बताया जा रहा हैं की उनके द्वारा विवेकानंद उद्यान के समीप अटल परिसर में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन व लोकार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात वे जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक भी लेंगे। उप मुख्यमंत्री के कोरबा जिला प्रवास के मद्देनजर विभिन्न आवश्यक प्रशासनिक तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है और कार्यक्रमों के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री का कोरबा प्रवास होना था, किंतु अपरिहार्य कारणों से उनका कोरबा निगम का कार्यक्रम स्थगित हो गया। वे पाली नगर पंचायत तथा बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात रवाना हो गए। इसके बाद उनके प्रवास का कार्यक्रम 20 जुलाई को निर्धारित होना बताया जा रहा हैं। 19 जुलाई / मित्तल