व्यापार
19-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। रियलमी 15 सीरीज 24 जुलाई को एक नई सोच के साथ लॉन्च होने जा रही है। इसका फोकस सिर्फ कैमरा क्वालिटी नहीं, बल्कि एआई के जरिए यूजर के लिए फोटोग्राफी को ज्यादा स्मार्ट और आसान बनाना है। इस फोन में मौजूद एआई एडिट जिनी फीचर वॉइस कमांड पर फोटो और वीडियो एडिटिंग की सुविधा देता है। 20 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करने वाला यह टूल बैकग्राउंड बदलने, ऑब्जेक्ट हटाने या स्टाइलिश इफेक्ट्स जोड़ने जैसे काम कुछ ही सेकंड में कर सकता है। एआई पार्टी मोड और मैजिकग्लो 2.0 जैसे फीचर्स खास मौकों को और खास बना देते हैं। यह फोटो में खुद से रंग, लाइट और इफेक्ट्स जोड़कर उन्हें शानदार बना देते हैं। कैमरा हार्डवेयर भी मजबूत है 50एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप, आईएमएक्स 896 सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और हाई-रेजोल्यूशन फ्रंट कैमरा हर लम्हे को बेहतरीन तरीके से कैद करता है। रियलमी 15 सीरीज सिर्फ एक कैमरा अपग्रेड नहीं, बल्कि स्मार्ट, सहज और रचनात्मक मोबाइल फोटोग्राफी का एक नया अनुभव है। 4के 60एफपीएस वीडियो रिकॉर्डिंग, एआई स्टेबिलाइजेशन और जूम ट्रांजिशन जैसी सुविधाएं इसे व्लॉगिंग और वीडियो क्रिएशन के लिए भी आदर्श बनाती हैं। सुदामा/ईएमएस 19 जुलाई 2025