व्यापार
19-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय बाजार में विनफास्ट अपनी एंट्री की तैयारी में जुट गई है। भारत में विनफास्ट कंपनी ने अपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल वीएफ 6 और वीएफ 7 के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इनकी आधिकारिक लॉन्चिंग अगस्त 2025 में होगी। ग्राहक सिर्फ रुपए 21,000 में कंपनी की वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप्स पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। विनफास्ट का दावा है कि ये दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय ग्राहकों को आधुनिक टेक्नोलॉजी, प्रीमियम डिजाइन और लंबी रेंज के साथ किफायती विकल्प देंगी। वीएफ 6 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे दो वेरिएंट अर्थ और विंड में पेश किया गया है। इसमें 59.6 केडब्ल्यूएच की बैटरी होगी जो 201बीएचपी की पावर पैदा करेगी। इसमें लेवल-2 अडास, पैनरॉमिक सनरूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और प्रीमियम इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीएफ 6 को खासतौर पर हयूदै क्रेटा ईवी जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है। दूसरी ओर वीएफ 7 इससे बड़ा और ज्यादा प्रीमियम मॉडल होगा। इसे तीन वेरिएंट अर्थ, विंड और स्काई – में लाने की योजना है। इसमें 75.3केडब्ल्यूएच की बड़ी बैटरी होगी जो इसकी रेंज और परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगी। विनफास्ट ने देशभर में 13 डीलर ग्रुप्स के साथ साझेदारी कर 27 शहरों में 32 डीलरशिप्स पर बिक्री और सर्विस नेटवर्क तैयार किया है ताकि ग्राहकों तक बेहतर पहुंच और भरोसेमंद सेवा सुनिश्चित की जा सके। वीएफ 7 को लंबी दूरी की यात्रा पसंद करने वाले प्रीमियम खरीदारों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इन इलेक्ट्रिक एसयूवी का निर्माण तमिलनाडु के तूतीकोरिन में विनफास्ट के प्रस्तावित प्लांट में किया जाएगा। सुदामा/ईएमएस 19 जुलाई 2025