व्यापार
19-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा की फ्लैगशिप एसयूवी एक्सयूवी 700 ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। साल 2021 में लॉन्च हुई एक्सयूवी 700 की डिमांड शुरुआत से ही जबरदस्त रही है। इस लोकप्रिय एसयूवी की कुल बिक्री 3 लाख यूनिट्स के पार पहुंच गई है। इसका वेटिंग पीरियड लंबे समय तक एक साल से ज्यादा रहा। हालांकि कंपनी ने अब तक इसका फेसलिफ्ट मॉडल पेश नहीं किया है, लेकिन इसके नए अवतार की टेस्टिंग जारी है और इसके स्पाई शॉट्स भी सामने आते रहते हैं। माना जा रहा है कि फेसलिफ्ट वर्जन में डिजाइन और फीचर्स में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। एक्सयूवी 700 फेसलिफ्ट कोडनेम डब्ल्यू 616 के तहत विकसित की जा रही है और इसका डिजाइन महिंद्रा के नई जनरेशन के इलेक्ट्रिक मॉडल्स बीई 6 और एक्सईवी 9ई से प्रेरित होगा। इसमें शार्प और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिल सकती है। संभावित बदलावों में कनेक्टेड एलईडी हेडलाइट सेटअप, नई ग्रिल, चौकोर व्हील आर्च क्लैडिंग और मॉडर्न इंटीरियर शामिल हैं। वर्तमान मॉडल में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ग्लोबल एनकैप की 5-स्टार रेटिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। नए साल में इसका फेसलिफ्ट भारतीय ग्राहकों के लिए और भी खास अनुभव लेकर आने की तैयारी में है। फीचर्स की लंबी लिस्ट के साथ इसका केबिन भी पहले से ज्यादा प्रीमियम होने की उम्मीद है। इंजन विकल्पों की बात करें तो फेसलिफ्ट में मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (200एचपी, 380एनएम) और 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (155-185एचपी, 360-450एनएम) ही मिल सकते हैं। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध रहेंगे। सुदामा/ईएमएस 19 जुलाई 2025