खेल
19-Jul-2025
...


वह छोटे स्पैल में अधिक प्रभावी लंदन (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तुलना किसी और से नहीं की जा सकती है। इससे पहले इरफान पठान सहित कई क्रिकेटरों ने कहा था कि जिस प्रकार इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स कार्यभार प्रबंधन की जगह खेल को अधिक महत्व देते हैं। उसी प्रकार बुमराह को भी खेलना चाहिये। पठान ने कहा था कि भारत अपने सबसे अच्छे गेंदबाज का बेहतर उपयोग कर सकता था और उन्हें छोटे-छोटे स्पेल में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। पठान ने कहा कि स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन सुबह में लंबा स्पेल फेंका और केएल राहुल का महत्वपूर्ण विकेट लिया, जिससे भारत की पारी दबाव में आ गयी थी। पठान ने यह भी कहा कि बुमराह के कार्यभार प्रबंधन को लेकर चिंता नहीं होनी चाहिए थी क्योंकि उन्होंने एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट छोड़कर आराम कर लिया था। इसी को लेकर डोएशे ने कहा कि बुमराह छोटे स्पेल में अधिक प्रभावी हैं। उन्होंने कहा, ‘स्टोक्स बहुत प्रभावशाली थे।पांचवें दिन उस तेजी से गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाज और उनकी फील्डिंग भी शानदार थी पर हम अपने गेंदबाजों की तुलना दूसरों से नहीं कर रहे हैं। हमारे पास अपनी ताकत है। बुमराह छोटे स्पेल में अधिक अच्छा प्रदर्शन करते हैं।’ डोएशे ने गुरुवार को कहा. ‘कुछ गेंदबाज जैसे मौहम्मद सिराज अपने स्पेल में धीरे-धीरे रंग में आते हैं और अपने 7वें, 8वें, या 9वें ओवर में शीर्ष पर पहुंचते हैं पर र कोई एक जैसा नहीं होता और हम उसी के अनुसार योजना बनाते हैं।,’इससे पहले पठान ने कहा था कि टीम प्रबंधन और बुमराह कार्यभार प्रबंधन को जरुर से ज्यादा महत्व दे रहे हैं जबकि ऐसा होना नहीं चाहिये। गिरजा/ईएमएस 19जुलाई 2025