क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | सांगीतिक संस्था रागायन की मासिक संगीत सभा 20 जुलाई को गंगादास की बड़ी शाला में शाम छह बजे आयोजित की जाएगी। इसमें रसिक सावन के गीत, कजरी झूला आदि शैलियों का रसास्वादन करेंगे। सभा की अध्यक्षता रागायन के अध्यक्ष महंत राम सेवक दास करेंगे। सभा में सौम्या शर्मा, वर्षा मित्रा, मनीष शर्मा, सुजल जैन, डा. मुकेश शर्मा, टिकेंद्रनाथ चतुर्वेदी और डा. वीणा जोशी सांगीतिक प्रस्तुतियां होंगी। इनके साथ तबले पर भोलेराम महावत, डा. विनय विंदे, पांडुरंग तैलंग, डा. विकास विपट सहयोग करेंगे।