क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | श्री दत्त सेवा मंडल द्वारा श्रावण मास कीर्तन श्रृंखला 25 जुलाई से 23 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। प्रवक्ता निशिकांत सुरंगे ने बताया कि इस वर्ष दो सत्रों मे कीर्तन होंगे। पहला सत्र में 25 जुलाई से नौ अगस्त तक माधव बुआ धुमकेकर नागपुर के कीर्तन होंगे। दूसरा सत्र 10 से 25 अगस्त में नागपुर की वर्षा मुलमुले के कीर्तन होंगे। संगतकारों में संवदिनी पर चंद्रकांत पुरंदरे व तबले पर आशीष लव्हाटे होंगे। कीर्तनों का समय प्रतिदिन शाम पांच से साढ़े छह बजे तक होगा। मंडल के अध्यक्ष अनंत महाजनि, शीला मावलणकर, विजय मोटकर, अशोक शिरढोणकर व सुधीर करकरे के साथ पांच कार्यकारिणी सदस्यों को शामिल कर दायित्व सौंप दिए गए हैं। नम्र