राज्य
19-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इन्दौर में जस्टिस प्रणय वर्मा की एकल पीठ ने विवादित फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। विशाल मुकेश करोसिया निवासी महू और और मैकेनिक आबिद हुसैन बरकती निवासी मराठी मोहल्ले इन्दौर द्वारा एड्वोकेट अब्दुल मजीद दरबारी के माध्यम से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने हेतु दायर याचिका पर सुनवाई करते कोर्ट ने कहा कि कहा है कि इस मामले के सभी तथ्यों पर दिल्ली हाईकोर्ट में विचार हो चुका है। ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को मध्यप्रदेश में भी लागू किया जाता है। इसके बाद अब फिल्म उदयपुर फाइल्स फिलहाल मध्यप्रदेश में भी प्रदर्शित नहीं हो सकेगी। आनन्द पुरोहित/ 19 जुलाई 2025