राज्य
19-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) क़र्ज़ से परेशान एक व्यापारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है और व्यापारी रेडीमेड कपड़े का व्यवसायी था।‌ पुलिस के अनुसार मृतक व्यापारी का नाम महेंद्र जाधव है परिजनों के अनुसार वह मार्केट जाने का कहकर घर से निकला था। लेकिन जिला अस्पताल पहुंच गया और डॉक्टर से कहा कि उसने जहर खा लिया है इस पर डाक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया लेकिन उसकी हालत बिगड़ती देख उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक महेंद्र के भाई जितेन्द्र ने पुलिस को बताया कि महेंद्र ने हेमंत वर्मा, आलोक जैन, जीतू चावला, पूनम, अरविंद परमार और कमल नाम के व्यक्ति से रुपए उधार लिए हुए थे जिन्हें वह समय चुका भी रहा था, लेकिन सभी व्यापारी उससे भारी ब्याज वसूल रहे थे इस कारण उसका कर्ज चुकता नहीं हो रहा था और वे व्यापारी उसे धमकियां दे रहे थे। ज़हर खाने से पहले महेंद्र ने एक वीडियो भी बनाया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। विडियो में उसने कुछ लोगों पर उधार लिए रुपयों को लेकर पैसा चुकाने के बाद भी अधिक ब्याज मांग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वीडियो के आधार पर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 19 जुलाई 2025