राज्य
19-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) विगत कई माहों से इन्दौर में चल रहे किन्नरों के दो गुटों में विवाद के बीच चार दिन पहले धर्मांतरण का दबाव बनाते एड्स संक्रमित इंजेक्शन लगाने का नया पेंच सामने आया था जिसमें किन्नर गुरु सपना ने किन्नर पायल हाजी उर्फ नईम अंसारी, सीमा हाजी और उनके डेरे के अन्य किन्नरों पर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक एसआईटी का गठन किया था जो कि मामले की जांच कर रहीं हैं। अब एक और किन्नर ने भी नईम अंसारी और सीमा हाजी पर आरोप लगा पुलिस से शिकायत की है। नईम अंसारी और सीमा हाजी के चंगुल से छूटकर आई एक किन्नर ने उनपर जबरन प्राइवेट पार्ट कटवाकर अपने गुट में शामिल करने की बात बताते कहा कि इन्होंने उसे एचआईवी का इंजेक्शन लगाया गया और उसकी मां को जहर देकर मार दिया गया। थाना विजयनगर में इस किन्नर ने अपने बयान दर्ज कराते इसकी लिखित शिकायत पीएमओ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी की है। वहीं एसआईटी को भी इस पूरे मामले की जानकारी दी गई है। जिस पर एसआईटी ने संज्ञान लेते कार्रवाई शुरू की है। आनन्द पुरोहित/ 19 जुलाई 2025