- बिजली के पोल लगाने से पहले लेनी होगी नगर निगम और यातायात पुलिस विभाग की अनुमति - शहर में ट्रेफिक सुधार, पार्किंग, जलभराव के समाधान और ब्लैक स्पॉट्स के निराकरण को लेकर बना प्लान भोपाल(ईएमएस)। शहर की यातायात व्यवस्था को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनाने को लेकर एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन बीते दिन किया गया। बैठक में शहर में संचालित ई-रिक्शा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अब ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, ई-रिक्शा के लिए नियमन नीति शीघ्र लागू की जाएगी। इनकी पार्किंग और चार्जिंग व्यवस्था के लिए भी समुचित स्थान चिन्हित कर सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा शहर के ट्रैफिक सुधार, पार्किंग व्यवस्था, जलभराव के समाधान और ब्लैक स्पॉट्स के निराकरण को लेकर भी कार्य योजनाएं तैयार की गई। बैठक में सांसद आलोक शर्मा, भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव व अवधेश गोस्वामी सहित यातायात, नगर निगम, जिला प्रशासन, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी और एमपीईबी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान शहर के जलभराव वाले स्थानों की पहचान कर उनका समाधान करने, बिजली के खंभे लगाने से पहले नगर निगम व यातायात पुलिस की सहमति अनिवार्य रूप से लेने, यातायात जाम से निपटने के लिए प्रमुख चौराहों और तिराहों के लेफ्ट टर्न को क्लीयर करने, नगर निगम द्वारा संचालित पार्किंग में स्थायी वाहनों को हटाने और मासिक पास खत्म करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के साथ ही रात 11 बजे के बाद सभी पार्किंग बंद करने जैसे बिंदुओं पर रूपरेखा तैयार की गयी। इसके साथ ही प्रमुख मार्गों पर यातायात में बाधक खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने और ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित स्थलों के सुधार हेतु डिजाइन व लागत का प्रस्ताव तैयार कर कार्यवाही किये जाने जाने का निर्णय भी लिया गया। जुनेद / 19 जुलाई