19-Jul-2025
...


- सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल - लीपापोती में जुटा विभाग भोपाल(ईएमएस)। बागसेवनिया थाने में पदस्थ एएसआई बृजेश मिश्रा द्वारा युवक के साथ मारपीट और युवक के साथ मौजूद युवतियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एएसआई के पैर लगने पर विवाद हुआ था। हालांकि युवक को थाने बुलाया गया था, वहां उसने अपनी गलती मानते हुए मामले को खत्म कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, युवक और दोनों युवतियां थाने के ठीक सामने स्थित एक कार शोरूम में काम करते हैं। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे वे चाय पीने पास ही एक ठेले पर गए थे। चाय का पैसा चुकाने के बाद जैसे ही युवक वापस लौट रहा था, उसका पैर वहां खड़े एएसआई बृजेश मिश्रा के पैर से हल्के से टकरा गया। इस पर एएसआई ने आपा खो दिया और युवक को पीटना शुरू कर दिया। युवक को बचाने पहुंची दोनों युवतियों को भी एएसआई ने पहले धक्का दिया और फिर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि एएसआई बृजेश मिश्रा ने युवक को जबरन थाने ले जाकर दोबारा पीटा और बाद में उसे छोड़ दिया गया। पीड़ित युवक और युवतियों ने सीएम हेल्पलाइन और डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल के कार्यालय में घटना की लिखित शिकायत की। वही मामले में आला अफसरों का कहना है कि एएसआई बृजेश मिश्रा का युवक से पैर टकराने को लेकर मामूली विवाद हुआ था। विवाद में दो युवतियों बीच में आ गई। बाद में दोनों गलतफहमी समझ आ गई, कोई विवाद नहीं है। उसने अपनी गलती मान ली। जुनेद / 19 जुलाई