रायपुर(ईएमएस)। रायपुर के नवापारा थाना क्षेत्र में स्थित महानदी पुल से आज सुबह एक बुजुर्ग महिला द्वारा आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया। समय रहते पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की तत्परता से महिला को सुरक्षित बचा लिया गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर घोंट निवासी कुमारी बाई सतनामी नामक महिला ने नवापारा और राजिम को जोड़ने वाले महानदी पुल से छलांग लगा दी। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नवापारा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बताया गया है कि महिला पुल से गिरने के बाद नदी में काफी देर तक तैरती रही और अंततः पुल के एक पिलर के सहारे बैठ गई। इसके बाद पुलिस टीम ने सावधानीपूर्वक उसे बाहर निकाला और राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। हालांकि, महिला द्वारा आत्महत्या की कोशिश के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और महिला से पूछताछ कर आत्महत्या के प्रयास के कारणों की जांच की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 जुलाई 2025