रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के नवा रायपुर क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 90 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने राखी थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की फेसबुक पर एक महिला से पहचान हुई, जिसने खुद को जारा अली खान नाम की विदेशी निवेशक बताया। आरोपी महिला ने शासन से समर्थन प्राप्त होने का दावा करते हुए बुल मार्केट्स योर गेटवेज नामक ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने को कहा। लालच और झूठे मुनाफे का झांसा देकर आरोपी ने बुजुर्ग महिला को धीरे-धीरे अपने जाल में फंसा लिया। उसने भरोसे में लेकर विभिन्न बैंक खातों में कई किश्तों में कुल 90 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा करवा ली। जब महिला को ठगी का शक हुआ, तब उसने तुरंत राखी थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है। फिलहाल, पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट्स, बैंक ट्रांजैक्शन और आईपी एड्रेस के जरिए आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। कोई भी व्यक्ति यदि अधिक मुनाफे और विदेशी निवेश के नाम पर ऑनलाइन संपर्क करता है, तो उसकी पूरी जानकारी की जांच-पड़ताल किए बिना कोई लेन-देन न करें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 जुलाई 2025