जबलपुर, (ईएमएस)। पनागर थाना अतंर्गत ग्राम डुंगरिया में टीन शेड गोदाम का ताला तोड़कर मूंग की 26 कट्टी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए| चोरी गए मूंग की कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है| पनागर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डुंगरिया निवासी 47 वर्षीय राजेश कुमार पटेल ने ग्राम डुंगरिया स्थित खेत में मूंग की फसल काटकर अपने घर के पास बने टीन शेड गोदाम मे रख दिया था। गत 23 जून की रात 1 बजे उसने चैक किया तो मूंग की कट्टी रखी थी दूसरे दिन सुबह देखा तो गोदाम के गेट का ताला टूटा था और अंदर रखी 80 हजार रुपए की 14 क्विंटल मूंग की 26 कट्टी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए| पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 331(3), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 19 जुलाई 2025/ 04.37