समद पिपरिया में नवनिर्मित क्लास रूम का लोकापर्ण जबलपुर, (ईएमएस)। राज्यसभा सासंद विवेक कृष्ण तंखा ने यहां कहा कि किसी भी संस्था के प्रकल्प सकार होते है तो उसकी सेवा भावना भी प्रकट होती है| ऐसा ही कुछ जबलपुर की समाजसेवी संस्था जबलपुर राउंड टेबल 330 ने यहां समद पिपरिया में एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला में स्कूली छात्रों के लिए 6 क्लासरुम का निर्माण कार्य कराकर सेवाभावी कार्य किया है| श्री तंखा शाला भवन के नए क्लासरुमों का लोकापर्ण करने के बाद कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे| उन्होंने संस्था के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि आपने एक शाला तैयार नहीं कि बल्कि देश का भविष्य तैयार किया है| उन्होंने कहा कि जब अच्छी शिक्षा मिलेगी तो ये बच्चे आगे चलकर इसी मंच से खड़े होकर बड़े दानदाता बनेंगे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए स्मार्ट क्लासेस बनाने के लिए जो मदद चाहिए वे करेंगे। देश अपना है जनता अपनी है और बच्चे अपने इनके लिए जो बेहतर किया जा सके वह हम करेंगे। बच्चे देश की धरोहर हैं इनकी अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने आगे कहा कि जबलपुर राउंड टेबल 330 यदि शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए इस तरह के प्रोजेक्ट तैयार करता है तो वे ही इसमें अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवेक कृष्ण तन्खा, विशेष रूप से पधारे एडवोकेट वरुण तन्खा का स्वागत क्लब के अध्यक्ष सार्थक सेठी, उपाध्यक्ष करन कोहली, सचिव आदित्य ग्रोवर ने किया। इस अवसर एडवोकेट वरुण तन्खा ने इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम की रूपरेखा अध्यक्ष सार्थक सेठी ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में डॉक्टर जतिन धीरावाणी कोषाध्यक्ष एडवोकेट अंकित अग्रवाल, प्रोजेक्ट समन्वयक अनिकेत खंडेलवाल एवं गीत सचदेवा, विराज अग्रवाल, जसमीत होरा, कारण कोहली, उमंग श्रीवास्तव, ऋषभ केशवानी, डॉक्टर हर्षा, यश भार्गव, राजुल करसोलिया सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं क्लब के सदस्य उपस्थित थे। सुनील साहू / मोनिका / 19 जुलाई 2025/ 04.45