राज्य
19-Jul-2025
...


जोनल कमेटी की बैठक में अपर निदेशक के सामने उठा मुद्दा जबलपुर, (ईएमएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) जबलपुर मुख्यालय के अपर निदेशक डॉ ए0के0 सुधांशु की अध्यक्षता में पेंशनर एसोसिएशन के विभिन्न संगठनों के सलाहकार पदाधिकारी सुभाष चन्द्रा, कुँवर सिंह, काजल विश्वास, अनिल शुक्ला, गुरमुखदास, के बी एस चौहान, अरुण दुबे, अजय राजपूत, टीके घटक, डीके सिंह, वीएन कमलाकर, अशोक नामदेव, मनोहर लाल राजपूत, विजय कुमार बनर्जी, जीपी विश्वकर्मा, एम एल पटेल, के साथ मीटिंग आयोजित की गई जिसमें, पिछली बैठक के मुददों की विस्तार पूर्वक समीक्षा कर वस्तु स्थिति की जानकारी दी वही बैठक में कुछ ज्वलंत समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया जिसमे बेअसर जेनरिक दवाओं का मुद्दा छाया रहा। सलाहकार प्रतिनिधियों को परिचय पत्र प्रदान करने की बात कही, ये भी कहा गया कि अभी भी कुछ अधिकृत अस्पतालों द्वारा सीजीएचएस के नियमों की आवेलहना कर, बीमार वरिष्ठ जनों के साथ दुर्व्यवहार की बात सामने आई है इसके अलावा और भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई। विषय की गम्भीता को लेते हुए डॉ एके सुधांशु ने कहा कि अधिकृत अस्पतालों को पहले भी दिशानिर्देश व शर्तों का पालन करने कहा गया है यदि उसका परिपालन नही किया जा रहा है तो उन हॉस्पिटलो को पुनः पत्र दिया जाएगा ताकि वे ओपीडी काउंटर के नोटिस बोर्ड पर दिशानिर्देश लगाए| अनिल शुक्ला ने बताया कि बैठक में उपस्थित वरिष्ठ सलाहकार प्रतिनिधियों ने अपर निदेशक डॉ सुधांशु की सहयोगात्मक पहल के लिए संतोष प्रकट किया। बैठक के अंत में एडिशनल डायरेक्टर डॉ सुधांशु ने सभी सलाहकार प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया। सुनील साहू / मोनिका / 19 जुलाई 2025/ 04.55