19-Jul-2025
...


- उड़ीसा से गांजा लाकर भोपाल, रायसेन, विदिशा में खपाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे भोपाल(ईएमएस)। शहर की अयोध्यानगर थाना पुलिस ने रायसेन के रहने वाले ऐसे गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो उडिसा से मामल लाकर भोपाल, रायसेन, विदिशा में खपाता था। थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से मिली सूचना पर टीम ने अरहेडी पुलिया के पास गांजा तस्कर सुरेन्द्र उर्फ छोटू जाटव पुत्र रम्मूलाल जाटव (21) निवासी ग्राम घाटखेडी, सिलवानी जिला रायसेन, वर्तमान पता, आदमपुर छावनी पठार थाना बिलखिरिया के रुप में हुई। उसके कब्जे से 5 किलो से अधिक गांजा, बाइक सहित करीब पौने दो लाख का माल जप्त किया गया। आगे की पुछताछ में आरोपी ने बताया की वह उडीसा से गांजा खरीदकर उसे भोपाल, विदिशा और रायसेन में बेचता था। वह किराये का आटो चलाता है, अपना खुद का आटो खरीदने और पक्का मकान बनाने के लिये वह जल्दी ज्यादा पैसा कमाना चाहता था, इसके लिये उसने गांजा तस्करी करना शुरु कर दिया। पुलिस तस्कर से उसके अन्य साथियो के बारे पूछताछ करने के साथ ही यह जानकारी भी जुटा रही है, की वो यह नशीला माल कहॉ-कहॉ खपाता था। जुनेद / 19 जुलाई