भोपाल(ईएमएस)। बैरागढ़ इलाके में एक युवती को उसके परिचित ने कमरे में बंद उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस के मुताबिक 21 वर्षीय युवती दशहरा मैदान के पास रहती है। उसके पिता की मौत हो चुकी है, और मां किसी अन्य के साथ चली गई। वह अपनी छोटी बहन के साथ अकेली रहती है। करीब 15 दिन पहले उसकी पहचान मजदूरी करने वाले आदित्य उर्फ राज से हुई थी। बीते दिन आरोपी मदद करने के बहाने युवती के घर पहुंचा, जहां उसकी बहन भी थी। उसने झांसा देकर युवती को कमरे में बुलाया और गेट बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। किसी तरह दूसरे दिन अपनी बहन के साथ पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम बताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है। जुनेद / 19 जुलाई