क्षेत्रीय
19-Jul-2025


बिलासपुर (ईएमएस)। ऑपरेशन मुस्कान की एक और शानदार सफलता में तखतपुर पुलिस ने एक वर्ष से फरार अभियुक्त कौशल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसला कर भगाकर ले गया। और दुष्कर्म भी किया। जानकारी के बाद आरोपी को हैदराबाद के दुर्गम इलाके दुर्गमचेरू रंगारेडडी से पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार 4 जून 2024 को शिकायत मिली कि आरोपी ने नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसला कर भगाया और दुष्कर्म किया। जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही नाबालिक लडक़ी को सुरक्षित पकडऩे को कहा साइबर सेल ने सीडीआर विश्लेषण से पता लगाया कि आरोपी हैदराबाद, तेलंगाना में छिपा हुआ है।पुलिस टीम ने 17 जुलाई को हैदराबाद के दुर्गमचेरू रंगारेडडी से आरोपी को गिरफ्तार कर पीडि़ता को सुरक्षित तखतपुर वापस लाया। अभियुक्त के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराएं 363 (अपहरण), 366 (बहलाना-फुसलाना), 376 (दुष्कर्म) एवं पॉक्सो एक्ट की धाराएं 4 एवं 6 के अंतर्गत अपराध दर्ज करके आज 18 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 19 जुलाई 2025