क्षेत्रीय
19-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) भितरवार के वार्ड नंबर 15 में आज कबाड़ा बीनने का काम करने वाले 45 वर्षीय दिनेश जाटव की नाला पार करते समय डूबने से मौत हो गई। आज दोपहर दिनेश अपने घर से थोड़ी दूर स्थित नाला को पैदल पार कर रहे थे। पार्वती नदी में आए उफान के कारण नाले में पानी का बहाव तेज था। इसी दौरान वह तेज बहाव में बह गए। आसपास के लोगों ने तुरंत दिनेश के परिजनों और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। वार्ड के लोग और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे। एक घंटे की खोजबीन के बाद दिनेश का शव नाले की झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है |