(कोरबा) कोरबा अंचल के निहारिका क्षेत्र अंतर्गत भीड़-भाड़ वाले इलाके से अवैध रेत की तस्करी कर ले जा रहे एक टिपर से पानी टपकाता चला जा रहा था। जानकारी के अनुसार निहारिका टॉकीज के समीप गायत्री मेडिकल के सामने टिपर पहुंचा ही था तभी उसका एक टायर फट गया। आसपास के लोग भाग निकले उन्हें लगा कि पता नहीं क्या होने वाला है। जानकारी के अनुसार गायत्री मेडिकल के सामने खड़े एक टिपर में रेत भरी है, रेत गीली है यही कारण है की गाड़ी से पानी भी टपक रहा है। बताया जाता है की उक्त टिपर का टायर जोरदार धमाके के साथ फटा। वहां खड़े व गुजर रहे लोग भाग निकले। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में रेत लदा टिपर देखकर स्पष्ट हो गया है की प्रतिबंध के बावजूद रेत चोर सक्रिय है। वे आराम से अपना कारोबार कर रहे हैं। 19 जुलाई / मित्तल