* शताब्दी वर्ष को लेकर होगा विशेष आह्वान कोरबा (ईएमएस) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोरबा जिले की गुरुघासीदास उपनगर शाखा द्वारा 20 जुलाई रविवार को गुरुपूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बुधवारी, कोरबा में सायं 6:30 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जुड़ावन सिंह ठाकुर होंगे। उल्लेखनीय हैं की वर्ष 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। इस अवसर को दृष्टिगत रखते हुए संघ द्वारा आगामी वर्षों में संघकार्य को और अधिक तेज गति देने का आह्वान किया जा रहा है। कोरबा जिला ने भी इस दिशा में अपना एक विशेष लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे प्राप्त करने के लिए प्रवास, अभ्यास एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी। इसके लिए अधिकाधिक समयदान, कार्यकर्ता एवं संसाधन जुटाने पर बल दिया जाएगा। गुरुपूर्णिमा उत्सव को संघ द्वारा अपने कार्य के प्रति तन-मन-धन से पूर्ण समर्पण की प्रेरणा का माध्यम माना गया है। संघ का आह्वान है कि सभी स्वयंसेवक निश्चित समय पर अपने-अपने शाखा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर संघ की परंपरा के अनुसार गुरु पूजन एवं समर्पण श्रद्धापूर्वक करें।कार्यक्रम में यह भी आग्रह किया गया है कि स्वयंसेवक निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। साथ ही शुभवेश में अथवा सामान्य वेश में आने की अनुमति दी गई है। 19 जुलाई / मित्तल