क्षेत्रीय
रायपुर,(ईएमएस) । जोरा ब्रिज पर एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब बस चालक की लापरवाही से तेज रफ्तार बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के पीछे चल रही एक कार भी उसकी चपेट में आ गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा ब्रिज के ऊपर हुआ, जहां ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा था। बस की टक्कर से कार को भी नुकसान पहुंचा है, हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी वाहन चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। सत्यप्रकाश/किसुन/19 जुलाई 2025