कोरबा (ईएमएस) सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में संचालित एनटीपीसी के कोरबा संयत्र अंतर्गत प्रगति क्लब के संचालक मंडल के चुनाव में भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के प्रत्याशियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी पदों पर भारी मतों से जीत दर्ज की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के लघु भ्राता कौशल देवांगन एवं बीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (एनटीपीसी) सुरेन्द्र राठौर ने विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। घोषित चुनाव परिणामों में महासचिव पद पर जी.पी. सोनवानी, संयुक्त महासचिव पद पर अमर दीपक देवांगन, प्रशासनिक सचिव पद पर अविनाश कुमार और फिल्म सचिव पद पर खागेंद्र कुमार महतो ने शानदार जीत हासिल की। विजय उत्सव के दौरान पूर्व पार्षद एवं मंडल उपाध्यक्ष संजय कुर्मवंशी, मंडल कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा, महामंत्री महेंद्र ठाकुर, महादेव चौहान, मनोज केवट, बीएमएस उपाध्यक्ष भरत साहू, आर.सी. बेन, श्री बरेठ, श्री भोई, परमेश्वर केवट, गोपी, वार्ड संयोजक मुकेश चंद्रा, पूर्व बूथ अध्यक्ष श्री साहू सहित बड़ी संख्या में बीएमएस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे संगठन में खुशी का माहौल है। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में एस.के. मंडल, त्रिभुवन साहू और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति ने भी आयोजन को विशेष बना दिया। 19 जुलाई / मित्तल