19-Jul-2025
...


पाइपलाइन बिछाने के बाद पेचवर्क की अनदेखी बुरहानपुर (ईएमएस)। जल आवर्धन योजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने का कार्य नगर के विभिन्न हिस्सों में विगत 8 वर्षों से किया जा रहा है किया जा रहा है, लेकिन इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी यह कार्य आज भी अधूरा है मुख्य मार्गों के बाद शहर में सकरी गलियों में पाइप लाइन डालने का कार्य जारी है एजेंसी के द्वारा पाइपलाइन डालने के बाद इन गलियों में पेचवर्क नहीं किए जाने से क्षेत्रवासी परेशान है संबंधितों को अनेक बार शिकायत करने के बाद भी इस कार्य को नहीं किया जा रहा है इस योजना के कार्यान्वयन में संबंधित एजेंसी की लापरवाही अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। पाइपलाइन बिछाने के लिए जगह-जगह गड्ढे खोदे गए, परंतु कार्य पूर्ण होने के बाद भी इन गड्ढों का पेचवर्क नहीं किया गया है। इस लापरवाही का सबसे बड़ा असर आम जनता पर पड़ रहा है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आवा-गमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से बारिश के दिनों में ये गड्ढे पानी से भरे होने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। दोपहिया वाहन चालकों, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को इन हालातों से सबसे अधिक परेशानी हो रही है। नगर निगम संबंधित एजेंसी से कार्य करवाने में भी असमर्थ दिखाई दे रहा है कार्य में विलंब को लेकर विधायक और सांसद भी एजेंसी के अधिकारियों को फटकार लगा चुके हैं तो बुरहानपुर विधायक के द्वारा इस मामले को विधानसभा में भी उठाया गया है बावजूद इसके अब तक इस कार्य में गति लाकर इसे पूरा नहीं किया गया है नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए एजेंसी को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए तथा पाइप लाइन डालने के बाद तुरंत पेचवर्क भी करना सुनिश्चित किया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन में कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े! ईएमएस/19/07/2025