पुलिस का वीआईपी ट्रीटमेंट, काफिले को पुलिस सुरक्षा दतिया (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल हैं। विधायक जी से ज्यादा उनके पुत्र का जलवा है। विधायक पुत्र की दबंगई पूरे क्षेत्र में जानी जाती है। विधायक पुत्र वाहनों के काफिले के साथ निकलते हैं। पुलिस की गाड़ी विधायक जी के काफिले के लिए रूट क्लियर करती है। पुत्र की कार में विधायक के नाम की पट्टीका लगी होती है। उसके पीछे कई गाड़ियां चलती हैं। जैसे ही काफिला रुकता है। पुलिस के जवान कार का दरवाजा खोलने खड़े हो जाते हैं। विधायक पुत्र सागर अग्रवाल का जलवा देखने लायक होता है। पुलिस का फॉलो वाहन उनके काफिले के आगे आगे चलता है। विधायक और उनके पुत्र की दोनों गाडियों में विधायक के नाम पट्टीका लगी हुई है। पुलिस को उन्हें वीआईपी सुरक्षा देनी होती है। पिता पुत्र दोनों ही इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। पुत्र की दबंगई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। एसजे/ 19 जुलाई /2025