22 जुलाई को पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम का ऐलान रायपुर(ईएमएस)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए राज्यभर में आंदोलन की घोषणा की है। इस मुद्दे पर शनिवार को राजीव भवन में कांग्रेस की अहम बैठक हुई, जिसमें पार्टी ने 22 जुलाई को प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम करने का फैसला लिया। बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता में कहा कि चैतन्य की गिरफ्तारी बिना किसी नोटिस के अचानक की गई, जो ईडी की प्रक्रिया के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गिरफ्तारी विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के आरोपों से ध्यान भटकाने की रणनीति है। पिछली बार भी ईडी ने दबिश दी थी, लेकिन इस बार मैं विधानसभा पहुंचने में सफल रहा। वहीं मुझे सूचना मिली कि मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। न कोई नोटिस, न कोई समन – सीधे गिरफ्तारी की गई उन्होंने दावा किया कि ईडी और केंद्र सरकार की कार्रवाई बीजेपी की सोची-समझी राजनीतिक रणनीति है। आदिवासी नेताओं और सतनामी समाज के प्रतिनिधियों को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए बघेल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को चुन-चुन कर टारगेट किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार अदानी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश की प्राकृतिक संपदा सौंप रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस ने पेड़ कटाई का विरोध किया, लेकिन बदले में राजनीतिक प्रतिशोध का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी प्रेस वार्ता में बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा बस्तर से लेकर सरगुजा तक जल-जंगल-जमीन लूटा जा रहा है। लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल हो गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महादेव सट्टा एप को लेकर कांग्रेस नेताओं को बदनाम किया गया, लेकिन अब तक मुख्य आरोपियों सौरभ और रवि पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, बल्कि नया एप शुरू हो चुका है। एक जग, एक चप्पल, एक टीवी की कीमत पर सरकार बनी, लेकिन अब स्कूल बंद हो रहे हैं, शराब दुकानें बढ़ रही हैं और परीक्षा में वॉकी-टॉकी से नकल हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डरने वाली नहीं है और डबल इंजन सरकार के खिलाफ हर मोर्चे पर संघर्ष के लिए तैयार है। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 22 जुलाई को प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम किया जाएगा। कांग्रेस का दावा है कि यह लड़ाई सिर्फ किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 जुलाई 2025