जबलपुर, (ईएमएस)। विजयनगर थाना अतंर्गत पुराने थाना विजयनगर के पास रोड में घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में अवैध रुप से गैस रिफलिंग कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रिक तौल कांटा, 1 कम्प्रेशर मशीन और नगद 1 हजार 200 रुपए जब्त किए है| विजयनगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि गत दिवस मुखबिर की सूचना पर पुराने थाना विजयनगर के पास रोड़ पर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर को गैस इलेक्ट्रानिक कम्प्रेशर मशीन से गैस निकालकर आटो में गैस रिफलिंग कर रहे बड़ा पत्थर रांझी निवासी 45 वर्षीय अरविंद सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एचपी कम्पनी का 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, एक इलेक्ट्रिक तौल कांटा, एक कम्प्रेशर मशीन , नोजल लगा पाईप एवं गैस बिक्री के 1 हजार 200 रुपए जब्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 287 बीएनएस तथा 3, 7 आवश्यकता वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। सुनील साहू / मोनिका / 19 जुलाई 2025/ 04.29