इन्दौर (ईएमएस) अन्नपूर्णा कलश यात्रा के साथ श्री विजय मारुति हनुमान मंदिर नवरतन बाग में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के आयोजन की शुरुआत हुई। जिसमें बग्गी में महामंडलेश्वर योगेश्वरनाथ महाराज, महंत मंगलदास सवार थे। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुई। यात्रा गीता भवन से शुरू होकर मनोरमागंज, कैलाश पार्क, सेवा सरदार नगर होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। मां वैष्णवी ग्रुप महिला मंडल की भावना विजयवर्गीय ने बताया कि सम्पूर्ण यात्रा मार्ग में कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। व्यास पीठ का पूजन मीना राणा शाह ने किया। आनन्द पुरोहित/ 19 जुलाई 2025