19-Jul-2025


लखनऊ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर हो रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जातीय विद्वेष फैलाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कुछ लोगों को ‘लातों का भूत’ बताया था। जिस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों का भूत तो बूथ उतारेगा। सपा अध्यक्ष ने सीएम योगी के लातों के भूत वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया और आगामी विधानसभा चुनावों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘अगली बार कुछ लोगों का भूत ‘बूथ’ उतारेगा..और कुछ नहीं कहना है।’ सपा अध्यक्ष ने इससे पहले एक और पोस्ट के जरिए भी सीएम योगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘लोकतंत्र में पक्षपात सरकार का सबसे बड़ा दुर्गुण होता है।’ दरअसल ये पूरा विवाद कांवड़ यात्रा को लेकर हो रही बयानबाजी को लेकर शुरू हुआ, जिसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जौनपुर में मुहर्रम के दौरान ऊंचे ताजिये की वजह से दुर्घटना हो गई जबकि उनको तय ऊंचाई का ही ताजिया रखने के निर्देश दिए। इस हादसे के बाद लोगों ने विरोध करके रोड जाम कर दिया। पुलिस ने मुझसे पूछा तो मैंने कहा कि लाठी मारो इनको। ये लातों के भूत हैं बातों से नहीं मानेंगे। जब हमने कहा कि आप हाईटेंशन की चपेट में आ सकते हो इससे ऊंचा नहीं करना तो भी कर दिया। सीएम योगी के इस बयान को लेकर विरोधी दलों ने बीजेपी को घेरने को कोशिश की और उनके बयान को पक्षपात पूर्ण बताया और अब सपा अध्यक्ष ने भी बिना किसी का जिक्र किए ये बात कही है। जितेन्द्र 19 जुलाई 2025