भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को होटल सेफायर ब्लू में कलचुरियन क्लब के महिला मंडल ‘‘क्वींस ऑफ भोपाल’’ द्वारा आयोजित सावन उत्सव 2025 का आयोजन किया गया। महापौर श्रीमती मालती राय ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन लिया और उपस्थित जन को सावन उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कलचुरियन क्लब महिला मंडल की पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थी। हरि प्रसाद पाल / 19 जुलाई, 2025