19-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। विधायक भगवानदास सबनानी व महापौर श्रीमती मालती राय ने भीम नगर स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में अतिरिक्त कक्षों व मरम्मत कार्यों हेतु भूमिपूजन किया। विधायक भगवानदास सबनानी व महापौर श्रीमती मालती राय ने शनिवार को जोन क्रमांक 07 के अंतर्गत वार्ड क्र. 33 स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में लगभग 25 लाख रूपये की लागत से होने वाले अतिरिक्त कक्षों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद व महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व शाला के प्राध्यापक आदि भी मौजूद थे। हरि प्रसाद पाल / 19 जुलाई, 2025