खेल
19-Jul-2025
...


:: इंदौर जिला जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में कई उलटफेर :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा आयोजित राजरतन फाउंडेशन इंदौर जिला जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जहाँ कुछ युवा प्रतिभाओं ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। काव्य शर्मा और ओम पटेल ने तीन-तीन वर्गों के फाइनल में प्रवेश किया, जबकि आरोही शुक्ला 17 और 19 वर्ष बालिका एकल के साथ-साथ 19 वर्ष बालिका युगल के कुल तीन फाइनल में पहुँच गई हैं। नेहरू स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में चल रही इस स्पर्धा में कई उलटफेर भी हुए। 17 वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में, जय सोनी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त आराध्य भंडारी को 22-20, 21-18 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। काव्य शर्मा ने आरवराज सिंह बग्गा को 21-13, 21-19 से हराया। इससे पहले, आरवराज ने क्वार्टर फाइनल में चौथे वरीय प्रग्यान सलुजा को 21-16, 21-15 से पराजित किया था। 19 वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त ओम पटेल ने चौथे वरीय नैवेद्य तोंड़े को एक कड़े मुकाबले में 21-17, 13-21, 21-18 से हराया। वहीं, दूसरे वरीय काव्य शर्मा ने तीसरे वरीय भव्य पुरोहित को 21-18, 21-15 से मात दी। युगल मुकाबलों में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। 19 वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में, ओम पटेल और जय सोनी की जोड़ी ने आशुतोष बिन्नानी और गौतम मूणत को 21-17, 21-15 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में, भव्य पुरोहित और नवनीत कंदारे ने भरत खत्री और दुशंत मेहता को 21-13, 21-17 से शिकस्त दी। 19 वर्ष मिश्रित युगल में, ओम पटेल और कृति तिवारी, तथा आदित्य बंसल और आश्वी सोजतिया फाइनल में पहुँच गए हैं। 19 वर्ष बालिका युगल में आस्था शर्मा और कृति तिवारी, एवं आरोही शुक्ला और नौदिता गुप्ता के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। बालिका एकल में भी रोमांचक मैच हुए। 19 वर्ष बालिका एकल सेमीफाइनल में, शीर्ष वरीय ओजस्वी भोमिया ने मिश्का गुप्ता को 21-17, 21-19 से और दूसरे वरीय आरोही शुक्ला ने नौदिता गुप्ता को 13-21, 21-18, 21-17 से हराया। क्वार्टर फाइनल में, नौदिता गुप्ता ने तीसरे वरीय अवनि नेकिये को 21-12, 21-12 से, और मिश्का गुप्ता ने चौथे वरीय अर्ना बतरा को 21-18, 16-21, 21-17 से हराकर उलटफेर किया था। 17 वर्ष बालिका एकल सेमीफाइनल में भी उलटफेर हुआ, जब अनेत्ता बिनु ने दूसरे वरीय मिश्का गुप्ता को 21-10, 18-21, 21-18 से हराया। शीर्ष वरीय आरोही शुक्ला ने तनवी दुबे को 21-13, 21-19 से पराजित किया। तनवी दुबे ने क्वार्टर फाइनल में तीसरे वरीय तमन्ना सिंधा को 21-14, 11-21, 21-11 से हराकर उलटफेर किया था। 17 वर्ष बालक युगल सेमीफाइनल में मेहर आनंद और युवराज तिवारी ने शीर्ष वरीय भव्य चढोकर और प्रणव शर्मा को 21-15, 21-19 से हराकर चौंकाया। काव्य शर्मा और आराध्य भंडारी ने अर्णव अग्रवाल और नील जैन को 21-15, 14-21, 21-13 से हराया। 17 वर्ष मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में प्रग्यान सलुजा और रेनी अग्रवाल ने आदित्य रामपुरिया और ध्रुवी बेताला को 21-13, 21-9 से, जबकि प्रणव शर्मा और तमन्ना सिंधा ने आराध्य मानसिंहका और आश्वी सोजतिया को 22-20, 21-17 से मात दी। अंत में, 17 वर्ष बालिका युगल सेमीफाइनल में मनस्वी अरोरा और मिश्का गुप्ता ने रेनी अग्रवाल और तनवी दुबे को 13-21, 21-11, 21-8 से, और गिरिजा जाधव और तमन्ना सिंधा ने ध्रुवी बेताला और विति व्यास को 21-18, 21-10 से हराया। प्रकाश/19 जुलाई 2025